महराजगंज में आधा दर्जन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का तबादला
महराजगंज जनपद के उपयुक्त (श्रम रोजगार) करुणाकर अदीब ने लंबे समय से अंगद की तरह पांव जमाए बैठे आधा दर्जन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का तबादला किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद के उपयुक्त (श्रम रोजगार) करुणाकर अदीब ने लंबे समय से अंगद की तरह पांव जमाए बैठे आधा दर्जन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का तबादला किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धानी ब्लॉक में तैनात आभा दुबे को लक्ष्मीपुर ब्लॉक में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में डेढ़ दर्जन दरोगाओं और सिपाहियों के तबादले
इनके अलावा सुनील कुमार तिवारी को लक्ष्मीपुर से धानी, ग्रिजेंदु पटेल सदर से मनरेगा सेल, शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी को मिठौरा से निचलौल, अंकित श्रीवास्तव को मनरेगा सेल से मिठौरा के साथ-साथ रविन्द्र बहादुर सिंह को निचलौल ब्लॉक से दोबारा सदर ब्लॉक के भेजा गया हैं।
शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी के पास अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के साथ जिला मनरेगा सेल का भी अतिरिक्त चार्ज बना रहेगा।
यह भी पढ़ें |
धानी ब्लाक में आपके गांव के प्रधान को कितने मिले वोट, देखें हर जानकारी