हमीरपुर: अवैध मदरसो पर चला प्रशासन का चाबुक, नौ मदरसे किये सील

डीएन ब्यूरो

यूपी के हमीरपुर जिले में अवैध मदरसे के खिलाफ हुई शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने अभियान चला कर जिले में संचालित अवैध मदरसों में छापेमारी कर मदरसों की मान्यता सहित अन्य प्रपत्रों की जांच की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवैध मदरसे को किया सील
अवैध मदरसे को किया सील


हमीरपुर: यूपी (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में अवैध मदरसे (Ilegal Madrasa) के खिलाफ हुई शिकायत (Complaint) के बाद डीएम (DM) के आदेश पर अधिकारियों ने अभियान (Campaign) चला कर जिले में संचालित अवैध मदरसों में छापेमारी (Raid) कर मदरसों की मान्यता सहित अन्य प्रपत्रों की जांच की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाँच के दौरान टीम ने 9 मदरसे अवैध पाए है, जिन्हें बंद करने के साथ मदरसों में पढ़ाई करने वाले छात्रों का सरकारी स्कूलों में दखिला कराया गया है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: हमीरपुर में बहन की हत्या के आरोपी समेत तीन को उम्रकैद

शिकायत पर हुई कार्यवाई

मौदहा कोतवाली कस्बे के कम्हरिया रोड़ पर संचालित एक मदरसे को अवैध बताकर उसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब जिले भर के मदरसों के खिलाफ अभियान चला कर मदरसे से जुड़े दस्तावेज,बच्चों का सत्यापन और मान्यता सहित अन्य प्रपत्रों की जाँच की है। जांच के दौरान जिला मुख्यालय में 1, मौदहा में 5 और राठ में कई वर्षों से गैर मान्यता के संचालित 3 वर्षो से गैर मान्यता के संचालित मदरसे अवैध पाए गए हैं, जिन्हें मदरसा संचालक इनकम का स्रोत बनाये हुए थे।

यह भी पढ़ें | Gangrape in UP: हमीरपुर मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज

मदरसे की जांच करते अधिकारी

अवैध पाए गए 9 मदरसों के खिलाफ जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सभी अवैध मदरसों को डीएम के आदेश के बाद सील कर दिया गया है। अब अगर कही भी या यह अवैध मदरसे संचालित मिले तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी वही जिला प्रशासन की कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।










संबंधित समाचार