देशभर में नए साल की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
दुनिया भर आज नए साल का जश्न मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
नई दिल्ली: 2018 ने कह दिया है अलविदा तो 2019 ने दे दी है दस्तक। हर जगह नये साल के जश्न का खुमार देखने को मिल रहा है। रात 12 बजते ही देशभर में लोगों ने दिल खोल कर नये साल 2019 का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं।
नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएंl मैं कामना करता हूँ कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे — राष्ट्रपति कोविन्द
यह भी पढ़ें | PM Modi बोले: शिक्षकों को एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर अंकुश लगाने में भागीदार बनना चाहिए
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएंl मैं कामना करता हूँ कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे।
Wishing everyone a joyous 2019!
May everyone be happy and healthy. I pray that all your wishes are fulfilled in 2019.यह भी पढ़ें | धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, पीएम समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2019
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।