हरिद्वार बनेगा देश का सबसे बड़ा शिक्षा का केंद्र: बाबा रामदेव

डीएन ब्यूरो

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हरिद्वार में देश के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान ‘पतंजलि गुरुकुलम’ की स्थापना की जाएगी जहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ऐसे संस्कार दिए जाएंगे जिससे वे अपनी संस्कृति व जड़ों से जुड़ सकें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

योग गुरु बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव


हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हरिद्वार में देश के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान ‘पतंजलि गुरुकुलम’ की स्थापना की जाएगी जहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ऐसे संस्कार दिए जाएंगे जिससे वे अपनी संस्कृति व जड़ों से जुड़ सकें।

बाबा रामदेव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर में बनने वाले गुरुकुलम का शिलान्यास छह जनवरी को पतंजलि योगपीठ के 29वें स्थापना दिवस पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | PM मोदी को संसद में विशेष प्रस्ताव लाकर राम मंदिर बनाने का रास्ता करना चाहिये साफः बाबा रामदेव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि गुरुकुलम का शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे तथा कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित अनेक विद्वान व साधु संत शामिल होंगे ।

उन्होंने बताया कि 250 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले सात मंजिला भव्य पतंजलि गुरुकुलम में लगभग 1500 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें | सरकार नहीं लायी अध्यादेश तो लोग खुद ही शुरू कर देंगे राम मंदिर का निर्माणः बाबा रामदेव

स्वामी रामदेव ने कहा कि गुरुकुलम में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ऐसे संस्कार दिए जाएंगे जिससे वे अपनी संस्कृति व जड़ों से जुड़ सकें। भाषा सं दीप्ति दीप्ति शोभना










संबंधित समाचार