Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद भारत को मिला ताज, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारत की हरनाज कौर संधू के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। हरनाज कौर संधू के रूप में 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स के ताज पर कब्जा किया। जानिये इससे जुड़ी कुछ खास बातें

हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स
हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स


नई दिल्ली: भारत की हरनाज कौर संधू के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। हरनाज कौर संधू के रूप में 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स के ताज पर कब्जा किया। हरनाज संधू ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात देकर मिस यूनिवर्स बनने की बाजी जीती। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये हरनाज संधू और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से जुड़ी कुछ खास बातें 

1) पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात देने के बाद हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स घोषित किया गया। 

यह भी पढ़ें | Miss Universe 2021: तस्वीरों में देखिए भारत की ब्यूटी क्वीन के जलवे, हरनाज संधू ने 21 साल बाद देश को दिलाया मिस यूनिवर्स का खिताब

2) हरनाज संधू 21 साल की हैं और वह मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। 

3) हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 में मिस यूनिवर्स रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया। हरनाज ने 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती। 

4) मिस यूनिवर्स 2021 विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं। 

यह भी पढ़ें | मिलिए ट्रांसवुमन डिजाइनर से, जिसने तैयार किया मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधू का विनिंग गाउन

5) मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के Eilat में किया गया, जहां हरनाज संधू विजेता बनीं। 

6) मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था।
 










संबंधित समाचार