Haryana Assembly Election:कांग्रेस ने जारी कि अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची आज जारी कर दी।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदरवारों की दूसरी और आखिरी सूची आज जारी कर दी। कांग्रेस चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया है। पार्टी ने बुधवार देर रात राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 84 उम्मीदरवारों की सूची जारी की थी।
यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई 14 नवंबर तक स्थगित
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को लगा एक और झटका दिया एक और पूर्व अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
हरियाणा विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है। पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का फैसला लिया है उनकी सूची इस प्रकार है।
1 वेणुसिंह अग्रवाल ................अम्बाला कैंट
2 बिशन लाल सैनी.................रादौर
3 मेवा सिंह ..........................लदवा
4 शमशेर सिंह विक गोगी ..........असांद
5 प्रह्लादसिंह गिलाखेड़ा............फतेहाबाद
6 भूपेंद्र गंगवार......................बरवाला
(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस त्याग सकती है विधानसभा की सीटें..जानिए किस पार्टी को हो सकता है नुकसान