Haryana: कंटेनर ट्रक में भरकर कर रहे थे ऊंटों तस्करी, ऐसे खुली पोल, पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक में ले जाए जा रहे 10 ऊंटों को छुड़ाया और पीछा कर सलंबा गांव से पशु तस्करी के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नूंह: हरियाणा पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक में ले जाए जा रहे 10 ऊंटों को छुड़ाया और पीछा कर सलंबा गांव से पशु तस्करी के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, चार अन्य कथित पशु तस्कर भागने में सफल रहे और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
सदर नूंह थाने के अधिकारियों की एक टीम को गश्त के दौरान रविवार देर रात ऊंट तस्करों के बारे में सूचना मिली। सूचना के मुताबिक तस्कर सलंबा गांव में ऊंटों को मारने के लिए एक कंटेनर ट्रक लेकर आने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चांदनी मार्ग पर अवरोधक लगा दिए। कंटेनर ट्रक के रुकते ही पांचों आरोपी भागने लगे। पीछा करने पर सलीम नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इकराम, असलम, जमील और फजरू अंधेरे की आड़ में भाग निकले।
यह भी पढ़ें |
Crime in Haryana: ACB ने उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा , जानिए पूरी खबर
उन्होंने बताया कि सलीम उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है, वहीं अन्य चार नूंह जिले के निवासी हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस ने जब कंटेनर खोला तो उसमें 10 ऊंट थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।