Haryana CM Oath: अब 15 को नहीं, इस दिन शपथ लेंगे नायब सैनी

डीएन ब्यूरो

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल की है। तमाम अनुमानों को झुठलाते हुए पार्टी ने 48 सीटें हासिल की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी


पंचकूला: हरियाणा (Haryana) की नई सरकार का शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) समारोह 17 अक्तूबर को होगा। पहले इसकी तारीख 15 अक्तूबर तय थी। पंचकूला (Panchkula) के दशहरा ग्राउंड (Dussehra Ground) में 17 अक्तूबर को सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव ने समारोह की तैयारी के लिए 10 सदस्य कमेटी गठित कर दी है। नायब सैनी का सीएम बनना तय है। वहीं उनके साथ 10 से 11 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Haryana Political Crisis: 'हमने फ्लोर टेस्ट जीता है फिर जीतेंगे', हरियाणा में सियासी संग्राम के बीच बोले CM नायब सैनी

तीन निर्दलीय भी भाजपा के साथ

भाजपा बहुमत में है हालांकि तीन निर्दलीय विधायकों सावित्री जिंदल, देवेंद्र कादियान और राजेश जून ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी के पक्ष में अब 51 सदस्य हो गए हैं। सरकार को समर्थन की घोषणा करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है।

नए चेहरों को मिल सकता है मौका  

यह भी पढ़ें | Rajasthan CM Swearing in Ceremony: राजस्थान के नये सीएम भजनलाल शर्मा की ताजपोशी आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

पिछली सैनी सरकार के दस में से आठ मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनाव हार गए हैं। ऐसे में नई सरकार में नए चेहरों को माैका दिया जा सकता है। दिवंगत बंसीलाल की पौत्री श्रुति चौधरी का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है।

सैनी का मुख्यमंत्री बनना तय  

हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे। पार्टी के अंदर इसको लेकर कोई शंका नहीं है। पीएम मोदी व शाह अपनी रैलियों में नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री का चेहरा बता चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई सस्पेंस नहीं है। हालांकि डिप्टी सीएम के फार्मूले को लेकर पार्टी के अंदर चर्चा शुरू हो गई है।










संबंधित समाचार