Haryana: जींद में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल
हरियाणा के जींद में एक 'ट्रैवलर' और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद: हरियाणा के जींद में एक 'ट्रैवलर' और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ट्रैवलर एक प्रकार का यात्री वाहन होता है, जिसमें 12 से 16 लोग एक साथ सफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत
यह भी पढ़ें |
Accident in Haryana: जिंद में दवा समझ धोखे से पिया जहरीला पदार्थ, वृद्ध दंपति की मौत
पुलिस के मुताबिक, जींद के उझाना गांव के निकट खनौरी की तरफ जा रही एक ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
गढी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे उस समय हुई, जब एक ट्रैवलर दिल्ली से आठ सवारियां लेकर पंजाब के सगंरूर जिले के बहादरपुर जा रहा था कि उझाना गांव के पास दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर धुधं के कारण उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: यमराज बनकर आया ट्रक, सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
यह भी पढ़ें: सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि ट्रैवलर में आठ सवारी थी। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए।
अधिकारी ने बताया कि ट्रैवलर में सवार सभी लोगों को 28 जनवरी को परिवार के ही एक शादी समारोह में शामिल होना था।