Haryana Violence: नूंह समेत कुछ स्थानों पर मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं तीन घंटे के लिये बहाल, जानिये ताजा स्थिति
हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इन सेवाओं को पांच अगस्त तक निलंबित किया गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी अवरोध को दूर करने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गयी है। नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Haryana Violence: नूंह में मोबाइल इंटरनेट-एसएमएस सेवा पर इस तिथि तक बढ़ी रोक, जानिये हरियाणा हिंसा पर ये ताजा अपडेट
हरियाणा सरकार ने सीईटी ‘समूह सी परीक्षा’ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इंटरनेट पाबंदी पर ढील का आदेश जारी किया है ताकि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकें। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘एडीजीपी, सीआईडी की सिफारिश पर पहले के आदेशों को नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिलों और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उपसंभागों के क्षेत्र में केवल आज तीन अगस्त को दोपहर 1 बजे से शाम चार बजे तक के लिए आंशिक रूप से वापस लिया जाता है या उनमें ढील दी जाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी सेवाओं को केवल तय अवधि के लिए बहाल किया जाता है।’’
यह भी पढ़ें |
Haryana : ‘सांप्रदायिक तनाव’ की आशंका के चलते नूंह में तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
इससे पहले सरकार ने नूंह जिले में सोमवार शाम चार बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था और बाद में सांप्रदायिक तनाव तथा जन शांति में व्यवधान के मद्देनजर दो अगस्त तक कुछ अन्य हिस्सों में भी पाबंदियां लगा दी गयीं।