हाथरस गैंगरेपः पीड़िता का गांव सील, किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं, पुलिस का सख्त पहरा

DN Bureau

हाथरस गैंगरेप को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए पीड़िता के गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

गांव में पुलिस का पहरा
गांव में पुलिस का पहरा


हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश है। लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए पीड़िता के गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश की हिंसा से नाराज कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में बीजेपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

किसी भी राजनीतिक, मीडिया या अन्य लोगों को गांव के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जिसकी वजह से गांव का भी कोई व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़ें | Hathras: हाथरस में फिर सनसनी, बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों पर NSA के आदेश

साथ ही दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस की वकील रही सीमा कुशवाहा भी बीते गुरूवार को हाथरस गैंग रेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रही थी लेकिन उन्हें  गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया और आगे नहीं जाने दिया। 










संबंधित समाचार