Hathras Accident: हाथरस हादसे पर पुलिस प्रशासन का पहला बयान आया सामने, अब तक तीन दर्जन लोगों की मौत

डीएन संवाददाता

यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के बाद एसएसपी का पहला बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



हाथरस: जनपद के सिकंदराराऊ में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना है।

मामले पर पुलिस प्रशासन का पहला बयान सामने आया है। एसएसपी एटा राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 27 लोगों के शवों को अस्पताल में लाया जा चुका है। जिनमें 23 शव महिलाओं के हैं व 3 शव बच्चों के शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | Hathras Tragedy: जानिये कौन हैं भोले बाबा जिनके हाथरस सत्संग में मची भगदड़, 107 लोगों की मौत, चारों ओर चित्कार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसएसपी ने कुल मरने वालों की संख्या पर की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं होने की बात कही है।

वहीं उनका कहना है कि किस किस जिले से आए लोग घायल हुए हैं अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

यह भी पढ़ें | Hathras Accident: हाथरस सत्संग में आखिर कैसे मची भगदड़? कई लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार