Hathras Stampede: हाथरस कांड पर भूमिगत सूरज पाल उर्फ भोले बाबा मीडिया के सामने हुआ मुखातिब, दिया ये बयान

डीएन ब्यूरो

हादसे के बाद फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सूरज पाल उर्फ भोले बाबा मीडिया से हुआ रूबरू
सूरज पाल उर्फ भोले बाबा मीडिया से हुआ रूबरू


हाथरस: यूपी के हाथरस भगदड़ हादसे के बाद से फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि पहली बार शनिवार को मीडिया के सामने मुखातिब होकर बयान जारी किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के चार दिन बाद मीडिया के सामने आए सूरजपाल ने कहा है कि वह इस घटना के बाद से बहुत आहत है।

यह भी पढ़ें | Hathras stampede: परत दर परत खुलते जा रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के चौंकाने वाले कारनामे

हाथरस के पीड़ित

बाबा ने कहा कि प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें।  सभी शासन- प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है जो भी उपद्रवकारी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे। 

सूरज पाल अपने बयान में कहा कि हमने अपने वकील डॉक्टर एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के महापुरुषों से यह विनती की है कि सभी ईलाजरत घायलों और  दिवंगत आत्माओं के परिजनों की पूरी सहायता की जाए। वह सदा ही पीड़ितों के साथ जीवन पर्यन्त तन, मन और धन से खड़ा रहने का आग्रह किया है। 

यह भी पढ़ें | Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ की जांच वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानिये पूरा अपडेट

गौरतलब है कि हाथरस में बीते मंगलवार को हुए भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी। पुलिस प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।  6 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

पुलिस ने मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर जो फरार था, उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। और उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। 










संबंधित समाचार