कोहली का कैच छोड़ने पर मार्श का बचाव किया हेजलवुड ने
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के हाथों विश्व कप के पहले मैच में मिली हार में मिचेल मार्श के हाथों विराट कोहली का कैच टपकाये जाने की कोई भूमिका नहीं थी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चेन्नई: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के हाथों विश्व कप के पहले मैच में मिली हार में मिचेल मार्श के हाथों विराट कोहली का कैच टपकाये जाने की कोई भूमिका नहीं थी ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोहली को आठवें ओवर में हेजलवुड की गेंद पर जीवनदान मिला जब मार्श ने मिडविकेट में उनका कैच टपकाया ।विकेटकीपर एलेक्स कारी भी दौड़े थे लेकिन गलतफहमी की वजह से कैच छूट गया ।
हेजलवुड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ नहीं । मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई भूमिका थी ।’’
यह भी पढ़ें |
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले हेजलवुड ने की कोहली और सिराज की तारीफ, जानिये क्या कहा
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि कारी वहां तक पहुंच पाता । यह मिचेल का ही कैच था । उसने कैच छोड़ा लेकिन ऐसा होता रहता है । हर कोई काफी मेहनत कर रहा है । हम आगे भी करते रहेंगे ।’’
आस्ट्रेलिया के 199 रन के जवाब में भारत ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिये थे । कोहली उस समय आउट हो जाते तो भारत का स्कोर 20 रन पर चार विकेट होता । कोहली ने उस समय 12 रन ही बनाये थे ।
भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी के बारे में हेजलवुड ने कहा ,‘‘ हमारा मानना है कि नयी गेंद ने अपना काम किया । हमें पता था कि स्पिनरों को खेलना कठिन होगा । उन्होंने अच्छी साझेदारी की लेकिन हमने भी शुरूआत अच्छी की थी । ’’
यह भी पढ़ें |
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में होगा महामुकाबला
उन्होंने भारतीय गेंदबाजों खासकर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ की जिन्होंने डेविड वॉर्नर समेत दो विकेट लिये ।
उन्होंने कहा ,‘‘ कुलदीप ने पिछले एक से डेढ साल में शानदार गेंदबाजी की है । वह हमेशा से अच्छा खिलाड़ी रहा है । उसे खेलना कठिन था । उसके पास इतनी विविधता है । भारत के तीनों स्पिनर एक दूसरे से अलग है और उन्हें हालात का बखूबी पता है जिसके अनुसार उन्होंने गेंदबाजी की ।’’