Air Force से VRS लेकर पश्चिमी यूपी में हथियारों की तस्करी, जानिये कैसे दबोचा UP STF ने
यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जो एयरफोर्स से वीआरएस लेकर घर वापस आया और अवैध हथियारों की तस्करी करने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मेरठः स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की विभिन्न टीमें अन्तर्राज्यीय गिरोह का पता लगाने और उसके सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुट गई थीं।
बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ और एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ की टीम ने अपने तन्त्र को सक्रिय किया तो पता चला कि एक अन्तर्राज्यीय अवैध शस्त्र गिरोह का मुख्य सदस्य एवं थाना कंकरखेडा का वांछित अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी दिल्ली-देहरादून बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल के पास मौजूद है और दिल्ली भागने की फिराक में है।
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने दिल्ली-देहरादून मेरठ बाईपास पर कैलाशी हास्पिटल से कुछ दूरी पर अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: ऑटो चालक की हेलमेट पहनकर पिटाई करने वाले दरोगा को भेजा गया जेल
एसटीएफ के अनुसार अनिल बालियान से पूछताछ में पता चला है कि वर्ष 1989 में वह एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और वर्ष 2009 में वीआरएस लेकर घर वापस आ गया था। नौकरी से वीआरएस लेने के बाद अवैध हथियारों की तस्करी करने लगा। वह हरियाणा के करनाल निवासी रोहित, खुर्जा निवासी कुर्बान व रिहान, और लिसाडी गेट निवासी मेरठ निवासी गुडडू से अवैध हथियार खरीदता है।
अनिल बालियान का साथी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये बार्डर पर पिस्टल मंगा लारेन्स बिश्नोई गैंग को करता था सप्लाईः
करनाल का रहने वाला रोहित पुत्र शीशपाल का भाई राहुल आर्मी में था जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये बार्डर पर पिस्टल मंगाता था और लारेन्स बिश्नोई, नीरज बवाना व अन्य गैंगों को सप्लाई करता था। राहुल वर्तमान में पंजाब जेल में बंद है। वहीं, खुर्जा निवासी कुर्बान को एनआईए द्वारा अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मेरठ के एक डीन की हत्या के प्रयास में पहले भी जेल जा चुका है अनिल बालियानः
गिरफ्तार अनिल बालियान अपने साथी रोहित, कुर्बान, रिहान और शारिक से 3,50,000 रुपये में पिस्टल खरीदता था और 4,50,000 रुपये में बेचता था। इससे पहले शामली जिला पुलिस ने अनिल बालियान के पास से एके-47 राईफल भी बरामद किया था। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मेरठ के एक डीन की हत्या के प्रयास की घटना में वह जेल जा चुका है।