प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र मजबूत हुआ: मांडविया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का निर्माण हो रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र भी मजबूत हुआ है जहां नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा रहा है ।

नेतृत्व  (फाइल)
नेतृत्व (फाइल)


देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का निर्माण हो रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र भी मजबूत हुआ है जहां नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा रहा है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ यहां दून मेडिकल कॉलेज में पहली सरकारी कैथ लेब, डिजिटल रेडियोग्राफी एवं मैमोग्राफी का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले आठ-नौ साल में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश में हो रहे बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत आज अमीर-गरीब सभी को पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में मेडिकल की 54 हजार सीट थीं जो पिछले कुछ सालों में ही बढ़कर दोगुनी हो गयी हैं ।

मांडविया ने कहा कि देश में 700 मेडिकल कॉलेज, 157 नर्सिंग कालेज बनाए गए जबकि टेलीमेडिसिन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र मजबूत हुआ है जहां नवाचार और शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | 14 साल बाद आज 6 दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे इज़रायली प्रधानमंत्री

केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड अन्य क्षेत्रों में विकास के साथ स्वास्थ्य पर्यटन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा।

उन्होंने केंद्र की तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया ।

मांडविया ने कहा कि किसी भी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उस देश के नागरिकों का स्वस्थ होना जरूरी है क्योंकि स्वस्थ समाज ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वस्थ शरीर को जीवन का मुख्य ध्येय मानते हुए उनकी सरकार ने राज्य में जनस्वास्थ्य के बुनियादी ढ़ांचे को सशक्त बनने पर ध्यान केंद्रित किया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण से ग्रसित बच्चों के इलाज हेतु दो पोषण पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की गयी और उनमें आज तक 172 कुपोषित बच्चों का इलाज किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें | श्रीलंका के दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ‘वैसाख दिवस’ में लेंगे हिस्सा

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2022 में राज्य के लिए निर्धारित लक्ष्य को 99 प्रतिशत पूरा कर लिया गया जबकि 2023 के लिए निर्धारित लक्ष्य को मई 2023 तक ही 92 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

धामी ने कहा कि राज्य के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रथम चरण में 14 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गयी है तथा द्वितीय चरण में 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में देश के प्रथम 10 राज्यों में शामिल हैं।

 










संबंधित समाचार