Health Tips: अगर आप भी सोते हैं पालतू जानवरों के साथ तो हो जाएं सावधान, जानिए कितना है खतरनाक
बहुत से लोगों को जानवर पालने का शौक तो होता है लेकिन उसके साफ-सफाई का ध्यान रखने में चूक जाते हैं। इसके लिए किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: बहुत से लोगों को जानवर पालने का शौक होता है, वे उसके साथ खेलते और खाते हैं यहां तक कि अपने बिस्तर पर लेकर सोते भी हैं लेकिन वे उन जानवरों का अच्छे से ख्याल नहीं रखते, जिससे कई तरह की हेल्थ इश्यूज होने का खतरा होता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पालतू जानवर की बच्चे की तरह ध्यान रखना पड़ता है। हमेशा अपने साथ ही रखना पड़ता है। यहां तक कि कार में जाना हो, खाने के टेबल या बेड पर ही सो भी जाते हैं। पालतू कुत्ते और बिल्ली को अपने बिस्तर पर सुलाना प्यार और आराम की निशानी होती है लेकिन यह आदत सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Moradabad Food Poisoning: मुरादाबाद में शादी का खाना खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार, जानिए कैसे हुआ सबकुछ
संक्रमण का खतरा
पेट (Pet) बाहर जाता है, तो वह अपने शरीर पर टिक्स और पिस्सू ला सकता है, जो आपके बेड पर आकर आपको भी संक्रमित कर सकते हैं। इससे आपकी हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। अपने साथ ही लेकर सोने में रुकावट हो सकती है और नींद की कमी से मेंटल स्ट्रेस, फिजिकल प्रॉबल्म्स और यहां तक की हार्ट डिजीज की चपेट में आ सकते हैं। साथ ही जानवरों से जोओनोसिस (Zoonosis) बीमारियां इंसानों में फैल सकती हैं, जैसे कि सल्मोनेला, रैबीज और टोक्सोप्लाजमोसिस. ये बीमारियां काफी गंभीर होती हैं, जो आपको बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं।
संक्रमण से बचने के उपाय
यह भी पढ़ें |
Coconut Water: नारियल पानी पीने से ही हुई शख्स की मौत, आप भी हो जाएं सावधान
बेड को साफ और हाइजीनिक रखें और पेट्स की रेगुलर ग्रूमिंग करें। फ्ली और टिक ट्रीटमेंट करवाएं और अगर एलर्जी हो तो पेट्स को अलग बेड दें। साथ ही साथ पेट्, को हमेशा वैक्सीनेटेड रखें।