Weather Alert: देश में गर्मी का प्रकोप, यहां हुई स्कूल बंद करने की घोषणा, जानिए मौसम का हाल

admin

देश में भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ रहा है। गर्मी को देखते हुए कुछ सरकारी स्कूल बंद करने की घोषणा हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

देश में गर्मी का प्रकोप
देश में गर्मी का प्रकोप


नई दिल्ली: देश में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है इसी के साथ गर्मी का सितम भी बढ़ने लगा है। 

ओडिशा में तो गर्मी का आलम ये है कि सरकार ने भीषण गर्मी पड़ने के भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के अनुमान के 18 से 20 अप्रैल तक राज्य के सभी सरकारी स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है।

इसके अलावा बुधवार को तेलंगाना में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।  वहीं हैदराबाद में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। तेलंगाना राज्य विकास योजना सोसायटी (टीएसडीपीएस) के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को साल का सबसे गर्म दिन रहा।

यह भी पढ़ें | एक से ज्यादा देशों में हो सकेगा राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन

17 अप्रैल को सबसे अधिक अधिकतम तापमान नलगोंडा में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद भदाद्री में 44.7 डिग्री, जगतियाल में 44.6 डिग्री, राजन्ना सिरसिला और महबुबाबाद जिलों में 44.5 डिग्री और मुलुगु और करीमनगर में 44.2 डिग्री दर्ज किया गया।

ओडिशा में स्कूल एवं सामूहिक शिक्षा विभाग ने कहा कि सरकार ने मौजूदा भीषण गर्मी और दिन के तापमान में वृद्धि को देखते हुए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी समेत सभी स्कूल तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। 

आईएमडी के अनुसार, राज्य में अगले सात दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें | वैश्विक खाद्य सुरक्षा को लेकर ये बड़ा काम करेंगे जी-20 के देश, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आईएमडी ने पूरे तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अगले पांच दिनों के लिए लू की स्थिति के लिए पीली चेतावनी जारी की है।  

झारखंड के कोल्हान और संथाल परगना प्रमंडलों में 19 अप्रैल से तीन दिन के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है। कम से कम आठ जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया और अगले कुछ दिन में इसमें 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।










संबंधित समाचार