फतेहपुर: ओवरटेक करते दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा बाईपास पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

क्षतिग्रस्त ट्रक
क्षतिग्रस्त ट्रक


फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा बाईपास पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां तेज रफ्तार सब्जी से भरा एक ट्रक धान लदे ट्रक से टकरा गया। हादसा उस समय हुआ जब कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे दोनों ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सब्जी लदा ट्रक तेज रफ्तार से ओवरटेक करने की कोशिश में था, जब सामने से धान लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें | Accident in Fatehpur: फतेहपुर में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार लोग घायल

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक के कारण हुआ।  

हादसे की सूचना मिलते ही थरियांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल क्रेन मंगाकर ट्रकों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यातायात व्यवस्था बहाल की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | UP News: फतेहपुर में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, बेलगाम डंपर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर

हालांकि, हादसे में चालक और खलासी सुरक्षित रहे और कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और ओवरटेक की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार