विवाह समारोह में भारी दहशत, अंधेरे में दूल्हा-दुल्हन पर फेंका गया तेजाब, कई झुलसे, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में विवाह समारोह के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा-दुल्हन के ऊपर तेजाब जैसा द्रव फेंक दिया जिससे उन दोनों समेत 12 लोग झुलस गए । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दूल्हा-दुल्हन पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंका
दूल्हा-दुल्हन पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंका


जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में विवाह समारोह के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा-दुल्हन के ऊपर तेजाब जैसा द्रव फेंक दिया जिससे उन दोनों समेत 12 लोग झुलस गए । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के छोटे आमाबाल गांव में विवाह समारोह के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा डमरू बघेल (25) और दुल्हन सुनीता कश्यप (19) के ऊपर तेजाब जैसा द्रव फेंक दिया जिससे उन दोनों समेत 12 लोग झुलस गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि छोटे आमाबाल गांव में इस विवाह कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गयी थी और शाम करीब पौने सात बजे जब दिए और मोबाइल के टॉर्च की रौशनी में विवाह कार्यक्रम चल रहा था तब अचानक किसी ने स्टील के गिलास से दूल्हा-दुल्हन के ऊपर तेजाब जैसा द्रव फेंक दिया। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें | बेवफा सनम: शादी समारोह में प्रेमिका ने दूल्हा-दुल्हन पर फेंका तेजाब, जानिये पूरी वारदात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में दूल्हा-दुल्हन तथा 10 अन्य लोग झुलस गए।

उन्होंने बताया कि विवाह कार्यक्रम में नारायणपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने घायलों को अपने काफिले के वाहन से भानपुरी अस्पताल भेजा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 घायलों में से दूल्हा-दुल्हन समेत चार को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | Dengue: बस्तर में डेंगू के पीड़ित चार लोगों की मौत, अब तक 70 से अधिक मामले आये सामने

उन्होंने बताया कि दूल्हा को आज सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी की खोज शुरू की कर दी गई है।










संबंधित समाचार