यूपी-बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग जिलों में 27 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का बड़ा कहर सामने आया है। दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बारिश और आकाशीय बिजली का कहर
बारिश और आकाशीय बिजली का कहर


लखनऊ/पटना/ नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और बिहार में मानसून के दस्तक देने के साथ ही भारी बारिश और आकाशीय बिजली का कहर सामने आया है। भारी बारिश के साथ हुए वज्रपात की घटनाओं में दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में 27 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार आंधी, गरज के साथ बारिश, वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की थी कि पूरी तरह से सतर्कता बरतें। खुले में न रहें। पेड़ के नीचे और बिजली के खम्भों से दूर रहें। किसान किसी भी हालत में खेतों में नहीं रहें। इसके बावजूद प्राकृतिक आपदा ने कई लोगों की जान ले ली। 

उत्तर प्रदेश में मंगलवार की शाम हुई भारी वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उप्र में 11 लोगों की मौत हो गई। इसमें मीरजापुर में चार, वाराणसी में दो किशोर समेत तीन, बलिया, भदोही में दो-दो लोगों की जान गई। महराजगंज जनपद में भी किशोरी समेत दो लोगों की मौत हुई।  

यह भी पढ़ें | बिहार में आकाश से बरस रही आफत, बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

 

यह भी पढ़ें | बिहार में फिर प्रकृति का कहर, भारी बारिश और बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत


बिहार के आठ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली का शिकार होने वालों में पूर्वी चंपारण के चार, भोजपुर-सारण के तीन-तीन, पश्चिमी चंपारण के दो तथा अररिया, बांका, मुजफ्फरपुर व सारण के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। 

इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के स्वजन को तत्काल चार-चार लाख रुपए बतौर अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।










संबंधित समाचार