Heavy Rain: अचानक धंसा सड़क का बड़ा हिस्सा, कई वाहन मलबे में फंसे, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में बुधवार सुबह सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसने से वहां खड़े कई वाहन फंस गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में बुधवार सुबह सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसने से वहां खड़े कई वाहन फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मुंबई में बारिश ने तोड़ा कई सालों के रिकॉर्ड, पानी-पानी हुआ शहर, हाईटाइड की चेतावनी

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार चूनाभट्टी इलाके में एक कॉलेज के पास सुबह करीब नौ बजे एक सड़क धंस गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग, नगर निकाय के कर्मी तथा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त सड़के तथा आसपास के इलाके में घेराबंदी की गई।

यह भी पढ़ें | देखिये तस्वीरें, मुंबई में तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव, भारी परेशानियों से जूझ रहे लोग

अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि सड़क किनारे खड़े कई वाहन वहां फंस गए हैं।










संबंधित समाचार