Heavy Rainfall: भारी बारिश से अब कई क्षेत्रों में जनजीवन बेपटरी, यहां राजमार्ग अब भी बंद, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव से मंगलवार को अंबाला-लुधियाना राजमार्ग समेत महत्वपूर्ण राजमार्ग अस्थायी रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जलभराव से महत्वपूर्ण राजमार्ग बंद
जलभराव से महत्वपूर्ण राजमार्ग बंद


अंबाला: हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव से मंगलवार को अंबाला-लुधियाना राजमार्ग समेत महत्वपूर्ण राजमार्ग अस्थायी रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंबाला के उपायुक्त शालीन ने कहा कि अस्थायी तौर पर राजमार्गों को बंद करने का आदेश सड़कों के कुछ हिस्सों के डूब जाने के बाद लिया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण राजमार्गों में अंबाला-चंडीगढ़ और अंबाला-हिसार राजमार्ग सोमवार शाम से ही आवगमन के लिए बंद हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी, पंजाब व हरियाणा समेत 11 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 25 सड़कें हुई बंद

अधिकारियों ने कहा कि खेतों से होकर आने वाला पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है।

दोनों राज्यों के कई जिलों में कुछ अन्य राजमार्गों पर भी यातायात प्रभावित हुआ है।

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से तबाही का मंजर दिख रहा है, जहां करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो गई। भारी बारिश से अंबाला जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, जलभराव से कई सड़कें बंद, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

अंबाला-सहारनपुर रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद है क्योंकि अंबाला कैंट के घस्तीपुर गांव में बाढ़ से पटरियों के नीचे की मिट्टी खिसक गई है।

रेलवे ने क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी थीं।










संबंधित समाचार