उत्तराखंड में भयंकर बारिश बनी आफत, लोगों का जीना हुआ दुश्वार, 7 की मौत
उत्तराखंड में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। मूसलाधार बारिश से अब तक देहरादून शहर और आसपास के इलाके में 7 लोगों की मौत हो गई है। पूरी खबर..
देहरादून: मंगलवार देर रात करीब 2 बजे से देहरादून और आसपास के कई इलाके में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से काफी तबाही मची है। मूसलाधार बारिश से अब तक देहरादून शहर और आसपास के इलाके में 7 लोगों की मौत की खबर है।
एक परिवार के चार लोगों की मौत
भारी बारिश के कारण देहरादून में एक मकान ढ़हने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। वहींं पिथौरागढ़ में एक पुल के बहने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि कुमाऊं के पिथौरागढ़ में राम गंगा नदी में बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला झूला पुल भारी बारिश की वजह से बह गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज से चौंके लोग, कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश
इलाके हुए जलमग्न
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारी बारिश से देहरादून और आसपास के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गये हैं। जगह-जगह घरों और दुकानों में पानी घुस गया है जिससे लोगों को आने-जान में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
राहत बचाव
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में बर्फवारी, ओलावृष्टि और बारिश से मौसम हुआ सुहावना
एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम लगातार राहत औऱ बचाव कार्यों में जुटी हैं लेकिन स्थानीय लोग इंतजामों से संतुष्ट नही हैं।