Help Line for Love Marriage: लव मैरिज करने वालों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
राजस्थान पुलिस ने स्वेच्छा से विवाह करने वाले बालिग महिला एवं पुरुषों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने स्वेच्छा से विवाह करने वाले बालिग महिला एवं पुरुषों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस आर्म्ड बटालियन की उपमहानिरीक्षक श्वेता धनखड़ इसकी नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ सिविल राइट्स जयपुर नवीता खोखर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
यह भी पढ़ें: राजस्थान के अंतरिम बजट में सरकार ने किये बड़े ऐलान, जानिये क्या-क्या मिला जनता को
धनखड़ ने एक बयान में बताया कि बालिग पुरुष और महिला के स्वेच्छा से विवाह करने के उपरांत परिवारजन और जाति एवं समाज के व्यक्तियों द्वारा परेशान करने या अनुचित कार्रवाई करने पर युगल राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: जयपुर में बनेगा राजीव गांधी आईटी विकास केंद्र, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जनता के लिए खोला खजाना, जानिए क्या दी सौगात
इसी प्रकार जिला स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर और नियुक्त जिला नोडल अधिकारियों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।