Jharkhand: हेमंत सोरेन को पीएमएलए अदालत से नहीं मिली राहत
यहां की एक विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत सोमवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: यहां की एक विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत सोमवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। वकीलों ने यह जानकारी दी।
ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता की चार दिनों की हिरासत मांगी थी।
यह भी पढ़ें |
Hemant Soren: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को कोर्ट ने फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा, जानिये पूरा अपडेट
यह भी पढ़ें: सिदगोड़ा में लोगों की पिटाई से चोरी के आरोपी की मौत,दूसरा घायल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को सात फरवरी को विशेष पीएमएलए अदालत ने पांच दिन के लिए ईडी हिरासत में भेज दिया था।
यह भी पढ़ें |
Money Laundering Case: हेमंत सोरेन की फिर बढ़ी मुश्किलें, जानिए ईडी ने क्या दिया आदेश
इससे पहले दो फरवरी को भी अदालत ने सोरेन को पांच दिन की हिरासत में ईडी को सौंपा था।