हीरो मोटोकॉर्प के वाहन एक अप्रैल से होंगे महंगे, जानिए कितने की होगी वृद्धि
देश की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली: देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में करीब दो प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि नए उत्सर्जन मानक के अनुरूप अपने मॉडलों को बनाने में बढ़ी हुई लागत को देखते हुए कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है। वाहनों की नई कीमतें अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें |
मोदी सरकार ने घटाए LPG सिलेंडर के दाम तो कांग्रेस ने कहा, 'INDIA से डर अच्छा है
एक अप्रैल, 2023 से बीएस-छह उत्सर्जन मानक का अधिक सख्त दूसरा चरण लागू होने वाला है। इस चरण के अनुरूप मॉडलों के विकास एवं उत्पादन पर वाहन कंपनियों की लागत बढ़ गई है। हीरो मोटोकॉर्प का भी यह फैसला उसी कड़ी में है।
कंपनी ने कहा कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में करीब दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। हालांकि यह वृद्धि वाहन मॉडल एवं संबंधित बाजार पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़ें |
Tata Motors: टाटा मोटर्स के वाहन फरवरी में हाेंगे महंगे