हाई-टेक पाइप्स उप्र में 510 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात इकाई लगाएगी, राज्य सरकार से किया करार
हाई-टेक पाइप्स ने उत्तर प्रदेश में इस्पात विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ करार किया है। कंपनी इस संयंत्र पर 510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: हाई-टेक पाइप्स ने उत्तर प्रदेश में इस्पात विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ करार किया है। कंपनी इस संयंत्र पर 510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
स्टील पाइप विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ‘इन्वेस्ट यूपी’ कार्यक्रम के तहत इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हाई-टेक पाइप्स ने एक बड़ा विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से करार किया है। एमओयू के तहत कंपनी इस संयंत्र में चरणबद्ध तरीके से 510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’
कंपनी ने कहा कि कारोबार के अनुकूल माहौल तथा उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष प्रोत्साहन पैकेज से उसे स्टील ट्यूब और पाइप क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
अतीक और अशरफ की सरेशाम हत्या के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
हाई-टेक पाइप्स के प्रबंध निदेशक अजय कुमार बंसल ने कहा कि कंपनी राज्य में पिछले तीन दशक से अधिक से मौजूद है।
बंसल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार के साथ यह करार हमारी और रोजगार सृजन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस 510 करोड़ रुपये के निवेश से हमारी क्षमता विस्तार योजना को समर्थन मिलेगा और इस खंड में हमारी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।’’