तेज रफ्तार का कहर जारी, अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन युवकों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक तेज गति की अनियंत्रित कार के पलट जाने की घटना में उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक तेज गति की अनियंत्रित कार के पलट जाने की घटना में उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि मिठडा अणदाणियो की ढाणी के पास एक तेज गति कार के पलट जाने से उसमें सवार तीन युवक खंगार सिंह (25), प्रेम सिंह (22) और श्याम सिंह (22) की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
उन्होंने बताया कि तीनों युवक रिश्ते में चचेरे-ममेरे भाई हैं।
उन्होंने बताया कि परिजनों के आग्रह पर शवों को बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan : दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, चार अन्य घायल