Himachal Budget 2024: सुक्खू सरकार ने इस बार कितने करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट किया पेश, जानिए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बृहस्पतिवार को 10,307.59 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू


शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बृहस्पतिवार को 10,307.59 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया।

यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू का अनाथों को बड़ा तोहफा, जानिए समृद्ध लोगों से क्या की अपील 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह राज्य सरकार की तरफ से चालू वित्त वर्ष के लिए पेश पहला और अंतिम अनुपूरक बजट है। इसमें राज्य योजनाओं के तहत 7,267.41 करोड़ रुपये और केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत 3,040.18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh: सीएम सुक्खू का अनाथों को बड़ा तोहफा, जानिए समृद्ध लोगों से क्या की अपील

वित्त मंत्रालय का भी दायित्व संभाल रहे सुक्खू ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य योजनाओं के तहत प्रस्तावित प्रमुख व्यय में अर्थोपाय के पुनर्भुगतान और अग्रिम एवं ओवरड्राफ्ट के लिए 3,367.76 करोड़ रुपये, जलापूर्ति और स्वच्छता के लिए 696.44 करोड़ रुपये, पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभो के लिए 598.71 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओ पर लगाया आरोप , जानिए क्या कहा 

इसके अलावा हिमाचल सड़क परिवहन निगम को मदद के तौर पर 442.09 करोड़ रुपये और अस्पतालों के निर्माण के लिए 279.32 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh: जानिये इस प्रदेश ने भी किया 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित

अनुपूरक बजट में एकीकृत विकास परियोजना और जेआईसीए परियोजना के तहत वन विभाग के लिए भी 757.45 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है।

केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत पहले से चल रही और नई योजनाओं के वित्तपोषण के लिए अनुपूरक मांगें प्रस्तावित हैं जिनके लिए केंद्र सरकार से वित्त वर्ष के दौरान धन प्राप्त हुआ है।

इनमें एनडीआरएफ के तहत आपदा प्रबंधन के लिए 1,590.52 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शामिल है।










संबंधित समाचार