हिमाचल में ढुलाई दरों को लेकर सीमेंट कंपनियों, ट्रक मालिकों के बीच गतिरोध समाप्त

डीएन ब्यूरो

अडाणी समूह की दो सीमेंट कंपनियों तथा ट्रक यूनियनों के बीच ढुलाई की दरों को लेकर पिछले 67 दिन से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


शिमला: अडाणी समूह की दो सीमेंट कंपनियों तथा ट्रक यूनियनों के बीच ढुलाई की दरों को लेकर पिछले 67 दिन से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच ढुलाई की नई दरों पर सहमति बन गई है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में सीमेंट कंपनियों के प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच नई दरों को लेकर सहमति बनी। अब नई ढुलाई दरें सिंगल एक्सल ट्रक के लिए 10.30 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल होगी। वहीं मल्टी-एक्सल ट्रक के लिए यह 9.30 रुपये प्रति किलोमीटर होगी।

यह भी पढ़ें | हिमाचल में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, सभी प्रमुख नदियां उफान पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पक्षों के समन्वित प्रयासों से इस मामले में एक स्वीकार्य समाधान निकल पाया है।

एक बयान में कहा गया है कि सीमेंट कारखाना प्रबंधन ने मंगलवार को उत्पादन फिर शुरू करने की सहमति दी है। इसके अलावा ट्रक ऑपरेटरों ने भी इन दरों पर माल ढुलाई की सहमति दी है।

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के सत्ता में आने के पांच दिन बाद यह गतिरोध शुरू हुआ था तथा सीमेंट कंपनियों ने उत्पादन बंद करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें | हिमाचल में भीषण भूस्खलन से 17 की मौत, दर्जनों लोग लापता

ट्रक मालिकों और कंपनियों के अलावा इस गतिरोध के चलते राज्य को को प्रतिदिन दो करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था।

 










संबंधित समाचार