Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में रिजल्ट से पहले बड़ा खेल, तीन निर्दलीय विधायकों पर स्पीकर ने लिया ये फैसला
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश: विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। अब तीनों निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा के सदस्य नहीं रहे। कृष्ण लाल ठाकुर- नालागढ़, होशियार सिंह- देहरा और आशीष शर्मा- हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल सरकार ने 24 IFS और HPFS का किया तबादला, एक को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। आने वाले छह महीने में हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh: बुजुर्ग महिला को डायन बता कर गांव वालों ने किया ऐसा हाल
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 22 मार्च को तीन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया था। 23 मार्च को तीनों निर्दलीय विधायक दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से फैसले सुनने में कुछ वक्त लगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सत्तापक्ष के सदस्य जगत सिंह नेगी की ओर से दल बदल कानून के तहत तीन निर्दलीय विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर भी एक याचिका आधार की गई है।