हिमाचल प्रदेश सड़क हादसा: जम्मू कश्मीर के छह मजदूरों की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी के निकट सोमवार की सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने की घटना में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी के निकट सोमवार की सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने की घटना में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर करारघाट में हुई, जब पिकअप ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मजदूर मंडी जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सेब से लदे ट्रकों ने चार लोगों को कुचला, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में जारी है ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि छह मृतकों में से चार की पहचान फरीद, गुलाब, सहबीर और तालिब के रूप में की गई, जबकि दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: हिमाचल प्रदेश के ऊना में बड़ा सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।