Himachal Pradesh: शिमला के भोजनालय में बड़ा धमाका, एक की मौत, 10 लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड पर दमकल विभाग के कार्यालय के पास एक भोजनालय में धमाका हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भोजनालय में धमाका, एक की मौत और 10 घायल
भोजनालय में धमाका, एक की मौत और 10 घायल


शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड पर  दमकल विभाग के कार्यालय के पास एक भोजनालय में धमाका हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। 

अधिकारियों ने बताया कि मॉल रोड के ठीक नीचे मिडल बाजार स्थित हिमाचली व्यंजन परोसने वाले रेस्तरां में धमाका हुआ, जिसके कारण आसपास की चार से छह दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

अधिकारियों के अनुसार, धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियों के कांच टूट गए और इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल के दमकल केंद्र और पुलिस नियंत्रण कक्ष के समीप होने से बचाव अभियान तेजी से चलाया जा सका।

यह भी पढ़ें | शिमला के मॉल रोड पर भोजनालय में धमाका, एक की मौत और सात अन्य घायल

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाके से 20 मिनट पहले रसोई गैस के रिसाव की सूचना दी थी। उन्हें अंदेशा है कि धमाका सिलेंडर के फटने से हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा, ''धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें 10 लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत शिमला में इंदिरा गांधी मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर है।''

शिमला के उपायुक्त अदित्य नेगी ने  बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और धमाके के कारण का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Road Accident: हिमाचल में खड्डे में गिरी कार, चार लोगों की मौत, महिला घायल

मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता करन नंदा ने हादसे में जांच और क्षतिग्रस्त दुकानों के दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।










संबंधित समाचार