ताज नगरी आगरा में हिंदूवादी संगठन बेलगाम, पुलिस पर किया हमला
ताज नगरी आगरा में योगी सरकार आने के बाद से हिंदूवादी बेलगाम हो रहे हैं। मामला थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है जहां हिंदूवादी संगठन पुलिस स्टेशन में पहुंचकर जमकर बवाल काटा और आगजनी की।
आगरा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने कानून हाथ में लेने वालों को ना बख्शने की बात कही है लेकिन आरएसएस के सहयोगी संगठनों पर इसका कितना असर पड़ा है, इसकी एक नजीर आगरा में देखने को मिली है। शनिवार की शाम को विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारियों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि उन्होंने कुछ पुलिसवालों पर भी हमला कर दिया। ये लोग अपने कुछ कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने और कुछ पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
आगरा: पर्यटक की पिटाई के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
बवाल की शुरुआत फतेहपुर सीकरी थाने के बाहर से हुई जहां वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन जल्द ही आंदोलनकारी हिंसक हो गए। जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने कुछ पुलिसवालों के साथ खींचतान की। आरोपों के मुताबिक वीएचपी के एक नेता ने सीओ को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दोनों ओर से तकरीबन आधे घंटे तक पथराव होता रहा। हिंसा में कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने मौके से कई आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ताजमहल में बम ब्लास्ट की धमकी, मचा हड़कंप, CISF-Police ने खाली कराया ताज परिसर
क्या था मामला ?
इस पूरे हंगामे की जड़ में गुरुवार को तेहरा जौताना इलाके के नजदीक हुई मारपीट का मामला है। आरोप है कि सब्जी कारोबारी फूल कुरैशी और रिजवान के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। वीएचपी और बजरंग दल इसकी रिहाई की मांग कर रहे थे।