हिताची एनर्जी ने अजितकुमार केसवन को ग्रिड ऑटोमेशन कारोबार का प्रमुख किया नियुक्त
हिताची एनर्जी ने अजितकुमार केसवन को कंपनी के ग्रिड ऑटोमेशन कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: हिताची एनर्जी ने अजितकुमार केसवन को कंपनी के ग्रिड ऑटोमेशन कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है।
केसवन ने चार अक्टूबर को अपना कार्यभार संभाला लिया।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: वरिष्ठ IPS अफसर तपन कुमार डेका बने इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए चीफ, IPS सामंत कुमार गोयल को एक्सटेंशन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी जानकारी में बताया कि केसवन इससे पहले लुसी इलेक्ट्रिक में कार्यकारी निदेशक तथा निदेशक मंडल के सदस्य थे।
कंपनी ने नेहा अहलूवालिया को कंपनी का मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख नियुक्त करने की भी घोषणा की। वह 18 अक्टूबर 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगी।
यह भी पढ़ें |
पत्थरबाजों पर पहली बार आर्मी चीफ ने दिया बड़ा बयान, बोले- हथियार चलाएं तब बताऊंगा..
अहलूवालिया एबीबी में एचआर बिजनेस पार्टनर से लेकर ग्लोबल एचआर नेतृत्व तक की भूमिकाएं निभा चुकी हैं।