HMD इंडिया में जल्द लॉन्च करेगी Barbie Flip Phone, जानें इसकी खास खूबियां
HMD कंपनी भारत में जल्द Barbie flip phone को लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः HMD ने पिछले साल अगस्त 2024 में एक फ्लिप फोन लॉन्च किया था, जो यूजर्स को काफी पसंद आया और टेक मार्केट में इसकी भारी डिमांड भी देखने को मिली। कंपनी के इस स्मार्टफोन की खासियत यह थी कि यह Barbie सटाइल में था, जो चुनिंदा बाजारों में ही लॉन्च हुआ था।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अब यह फ्लिप फोन भारत में भी जल्द लॉन्च होने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद ब्रांड HMD ने की है। कंपनी का यह फोन बार्बी थीम पर बेस्ड है, जैसे बच्चों के फोन होते हैं।
यह भी पढ़ें |
भारत में Samsung Galaxy F16 5G लॉन्च, यहां जानें स्मार्टफोन की डिटेल्स
कंपनी ने एक्स पर की पुष्टि
HMD कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि कंपनी इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने लॉर्चिंग डेट को लेकर कोई बात नहीं बताई है और ना ही इस बात का खुलासा किया है कि इसकी सेल कैसे होगी।
मिलेंगी यह खूबियां
कंपनी का यह स्मार्टफोन पिंक कलर में लॉन्च हुआ है, जिसमें बार्बी थीम वाला कीपैड मौजूद है। वहीं, इस फोन में एक एक्सटर्नल डिस्प्ले है जो मिरर की तरह काम करता है। यह फोन देखकर आपको अपने बचपन के फोन की याद दिलाएगा, जिससे आप कभी खेला करते थे।
यह भी पढ़ें |
Iphone की टक्कर में आया ये नया मोबाइल, जानिये कब होगा लॉन्च, पढ़ें इसके फीचर्स
फोन के स्पेसिफिकेशंस
फोन की इंटरनल डिस्प्ले 2.8 इंच की और एक्सटर्नल डिस्प्ले 1.77 इंच की है, जिसमें Unisoc T107 का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64MB की रैम और 128Mb की स्टोरेज मौजूद है। सिंगल कैमरा VGA एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फोन में 1450mah की बैटरी होगी, जो नौ घंटे तक चलेगी।