Hockey World Cup: जमैका को हराकर भारत हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में
मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13 . 0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
मस्कट: मनिंदर सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने जमैका को तीसरे और आखिरी पूल मैच में 13 . 0 से हराकर एफआईएच हॉकी 5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
मनिंदर ने दूसरे मिनट में दो गोल करने के बाद 28वें और 29वें मिनट में गोल दागे । ये चारों फील्ड गोल थे ।
यह भी पढ़ें: भारत सोमाली समुद्री लुटेरों के कब्जे से श्रीलंका के मछुआरों को छुड़ाने में करेगा मदद
यह भी पढ़ें |
जूनियर महिला हॉकी विश्व कप: अमेरिका को हराकर नौवें स्थान पर रहा भारत
इसके अलावा मनजीत ( पांचवां और 24वां ), राहील मोहम्मद (16वां और 27वां ) और मनदीप मोर ( 23वां और 27वां ) ने दो दो गोल किये जबकि उत्तम सिंह ( पांचवां ), पवन राजभर ( नौवां ) और गुरजोत सिंह (14वां ) ने एक एक गोल किया ।
भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक हॉकी दिखाई और मनिंदर सिंह ने लगातार दो गोल दाग दिये । इसके बाद उत्तम और मनजीत के एक एक गोल से पहले छह मिनट में स्कोर 4 . 0 हो गया ।
यह भी पढ़ें: जापान को हराकर भारत ने फाइनल में, विश्व कप टिकट पर भी भारत की निगाह
यह भी पढ़ें |
भारत की नजरें हॉकी विश्व कप में चीन के खिलाफ जीत पर, कल होगा ये रोमांचक मुकाबला
अच्छी बढत बनाने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने हमले बोलना बंद नहीं किया । पवन ओर गुरजोत ने गोल करके हाफटाइम तक स्कोर 6 . 0 कर दिया ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूसरे हाफ में भी यही कहानी रही और गेंद पर नियंत्रण के मामले में भारत काफी आगे रहा । राहील, मनदीप , मनजीत और मनिंदर ने गोल करके भारत को बड़ी जीत दिलाई ।
भारत ने पूल बी में स्विटजरलैंड केा हराया था लेकिन मिस्र से हार गया था । इस जीत के साथ भारत ने अंतिम आठ में जगह बना ली ।