Holi Special Train: होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी,पढ़िए पूरी खबर
रंगों का त्योहार होली हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर अपने घरों से कामकाज और पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रह रहे ज्यादातर लोग ट्रेन से आना-जाना करते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नई दिल्ली: रंगों का त्योहार होली हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर अपने घरों से कामकाज और पढ़ाई के सिलसिले में बाहर रह रहे ज्यादातर लोग ट्रेन से आना-जाना करते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, ट्रेनों में भारी भीड़ और टिकट कंफर्म न होने के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे नें कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पुणे-दानापुर, मुंबई-पटना, बेंगलुरु-दानापुर और अहमदाबाद-पटना जैसी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Good News: अगर दिवाली-छठ पर जाना चाहते हैं घर तो आपके लिए है खुशखबरी, इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेने
इस स्थिति को देखते हुए, पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए कुछ नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, ताकि उन्हें कन्फर्म टिकट मिल सके। दानापुर एडीआरएम, आधार राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी है।
एडीआरएम ने बताया कि, संपूर्ण क्रांति क्लोन, गया-आनंद विहार टर्मिनल, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (दो ट्रेनों) और दानापुर-आनंद विहार ट्रेनों को स्पेशल श्रेणी में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें |
खुशखबरी ! बिहार के राज्यपाल ने नौकरियों को लेकर दिया बड़ा बयान
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी अपने टिकट बुक करवा लें और इस जानकारी को दूसरों तक भी पहुंचाएं ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। इस व्यवस्था के तहत, यात्रियों को अब ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, और वे आराम से अपनी यात्रा की योजना बना सकेंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे ने 10 होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 11 मार्च से 17 मार्च तक संचालित की जाएंगी और भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी।
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष व्यवस्था की है जिससे लोग अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकें।