गृहमंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी समेत 5 पुलिस कर्मचारी निलंबित
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार दोपहर को सदर थाना नरवाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं पाए जाने तथा अन्य खामियां पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जींद: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार दोपहर को सदर थाना नरवाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं पाए जाने तथा अन्य खामियां पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री ने चेताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
पूर्व सैनिक की शिकायत पर सख्त हुए गृह मंत्री, डीएसपी को किया निलंबित, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज रविवार दोपहर को अंबाला से हिसार जा रहे थे, उसी दौरान अचानक उनका काफिला हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सदर थाने में घुसा, मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान वहां रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं मिला तो कुछ अन्य खामियां भी पाई गई।
उन्होंने बताया कि इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने सदर थाना नरवाना प्रभारी तथा उप निरीक्षक बलवान सिंह, थाने के मुंशी हवलदार रामनिवास, हवलदार संदीप, सिपाही रमन तथा कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही कुलदीप को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Haryana: खालिस्तानी साजिश नाकाम, करनाल पुलिस ने किया 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
अधिकारी ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक गृह मंत्री थाने में मौजूद रहे और जब उन्होंने रिकॉर्ड खंगाला तो वह दुरुस्त नहीं पाया गया।