इन टिप्स को अपनाकर सनबर्न से पाएं छुटकारा..

डीएन संवाददाता

गर्मी के मौसम में धूप के कारण स्किन पर काले दाग धब्बे यानि सन बर्न हो जाता है। जिससे हमारी त्वचा झुलस जाती है और रंग काला पड़ जाता है। इसके अलावा हमारी त्वचा काफी रूखी और बेजान भी हो जाती है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस खास रिपोर्ट में हम आपको सनबर्न से छुटकारा पाने के घरेलू बताने जा रहे है।

एलोवीरा

एलोवीरा की ताजी जैल को निकाल कर फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद सन बर्न वाले हिस्से पर इस जैल से मसाज करें। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ज्लद ही आपको सन बर्न से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: इन घरेलू नुस्खे को अपनाकर सिरदर्द से पाएं छुटकारा..

यह भी पढ़ें | बेसन के इस्तेमाल से पायें खूबसूरत और बेदाग त्वचा..

नारियल का तेल

नारियल का तेल शरीर पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे दूर करने में मददगार है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करता है। सनबर्न से परेशान हैं तो स्किन पर दिन में 2-3 बार नारियल का तेल लगाएं।

कच्चे आलू का जूस
सनबर्न वाली त्वचा पर कच्चे आलू का स्लाइस काट कर लगाए। इसका उपयोग करने से चेहरे के दाग, चकत्ते दूर होते है और त्वचा का रंग भी निखर जाएगा।  

यह भी पढ़ें | शहद के इस्तेमाल से हाई ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल..

 बर्फ के टुकड़े

चेहरे को सूर्य की किरणों से बचाने के लिये आप अपने चेहरे पर बर्फ का उपयोग कर अपनी त्वचा को बाहरी असर से बचा सकती है।










संबंधित समाचार