Real Estate Market: घर खरीदने का हो विचार तो पढ़िये ये रिपोर्ट, कीमतों के साथ जानिये बीते साल कितने घर बिके
राजधानी दिल्ली से लगे गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री पिछले साल दोगुना होकर 32,617 इकाई हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: गुरुग्राम में आवासीय संपत्तियों की बिक्री पिछले साल दोगुना होकर 32,617 इकाई हो गई।
संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने कहा कि 2022 में बिक्री में सस्ती, मध्यम आय वर्ग तथा लक्जरी सभी मूल्य श्रेणियों का योगदान रहा।
आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2021 में गुरुग्राम में घरों की बिक्री 15,590 इकाई रही थी।
यह भी पढ़ें |
Home Buying: घर खरीदने की बना रहे हो योजना तो पढ़ें ये खबर, जानिये रियल एस्टेट का ये हाल
कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 2022 में 59 प्रतिशत बढ़कर 63,712 इकाई हो गई। इससे पिछले वर्ष 40,053 इकाइयां बिकी थीं।
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अन्य महत्वपूर्ण बाजारों- नोएडा में आवास की मांग पिछले साल 16 प्रतिशत बढ़कर 6,360 इकाई रही। 2021 में यह 5,460 इकाई थी।
वहीं इस दौरान ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 15 प्रतिशत और गाजियाबाद में 24 प्रतिशत बढ़ी। यह क्रमश: 10,985 इकाइयां और 6,890 इकाई रहीं।
यह भी पढ़ें |
Haryana Violence: गुरुग्राम मस्जिद पर हमले में इमाम की मौत, हरियाणा हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ी
संपत्ति ब्रोकरेज कंपनी इन्फ्रामंत्र के संस्थापक शिवांग सूरज ने गुरुग्राम के बाजार पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘गुरुग्राम में घरों की बिक्री विशेष रूप से लक्जरी और मध्यम आय वाले खंड में लगातार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है।''