हनी ट्रैप की ट्रैक पर हो सकते हैं कई हाईप्रोफाइल

डीएन संवाददाता

गुजरात के वलसाड से भाजपा के सांसद को हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला के पास डीवीआर टेप बरामद हुआ है। टेप में कई नेताओं और अन्य हाईप्रोफाइल लोगों की तस्वीरें हो सकती हैं।

हनी ट्रैप महिला और भाजपा के सांसद
हनी ट्रैप महिला और भाजपा के सांसद


नई दिल्लीः भाजपा के सांसद डॉ. केसी पटेल को हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला के पास डीवीआर टेप बरामद हुआ है। डॉ. केसी पटेल गुजरात के वलसाड से भाजपा के सांसद हैं। महिला ने सांसद को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रूपयों की मांग की थी। पुलिस का कहना है कि महिला के घर से डीवीआर में 60  घंटे की रिकॉर्डिंग बरामद हुई है, जिसमें कई नेताओं और अन्य हाईप्रोफाइल लोगों की तस्वीरें कैद हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें | भाजपा पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या, पत्नी के लौटने का कर रहा था इंतजार

विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा के मुताबिक, डीवीआर को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। डीवीआर का डाटा ट्रांसफर करने में पुलिस को छह घंटे लग गए। रिकार्डिंग के लिए महिला ने घर में कंट्रोल रूम बना रखा था।  दिल्ली पुलिस ने महिला के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। 
 

यह भी पढ़ें | बीजेपी सांसद को ‘हनीट्रैप’ करने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त में










संबंधित समाचार