Honour killing: दिल्ली में ऑनर किलिंग, दंपत्ति पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
देश की राजधानी दिल्ली में ऑनर किलिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के द्वारका इलाके में पति-पत्नी पर फायरिंग की गई। फायरिंग में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑनर किलिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। द्वारका इलाके में पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। कुछ लोगों द्वारा की गई फायरिंग में विनय दहिया को चार-पांच गोलियां मारी गई। विनय दहिया की पत्नी किरण को पांच गोलियां मारी गई। विनय दहिया की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि किरण की हालत अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें |
Firing in UP: सीतापुर में दो पक्षों में अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग, खूनी संघर्ष में युवक की मौत, आधा दर्जन घायल
दंपत्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की यह घटना द्वारका क्षेत्र के अम्बरेही गांव की है, जहां गुरुवार रात 9 बजे विनय दहिया और उनकी पत्नी किरण पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। रात को पुलिस को द्वारका सेक्टर 23 में कॉल मिली कि कुछ लोगों ने पति-पत्नी को गोली मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि विनय और किरण अम्बरेही गांव में किराए पर रहते है और गुरुवार शाम 6-7 लोग इनके घर में आये थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, दलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, 4 लोग घायल
पुलिस के मुताबिक, किरण और विनय ने परिवार की इच्छा के विरुद्ध एक साल पहले शादी की थी। फिलहाल इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। 23 साल के विनय को 4 और 19 साल की किरण को 5 गोलियां लगी है। पत्नी किरण का अस्तपताल में इलाज चल रहा है और पुलिस ने विनय की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।