Road Accident in UP: गोरखपुर सोनौली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

डीएन संवाददाता

एकसड़वा गांव के आगे बाइक सवार दो युवकों को नौतनवा की तरफ से आ रही पिकअप ने रौंद दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

क्षतिग्रस्त बाइक
क्षतिग्रस्त बाइक


कोल्हुई (महराजगंज): गोरखपुर सोनौली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा गांव के आगे बाइक सवार दो युवकों को नौतनवा की तरफ से आ रही पिकअप ने रौंद दिया। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

घायलों की पहचान
घायल दोनों युवक अरविंद गुप्ता और इसराक अहमद एकसड़वा के निवासी बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गोरखपुर से सोनौली जा रही यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी, मौके पर मचा हाहाकार

पिकअप चालक फरार  
पिकअप से दोनों युवकों को ठोकर मारने के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग गया। बताया जा रहा पिकअप काफी तेज रफ़्तार से आ रहीं थीं।

बोले थानाध्यक्ष 
थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश गौड़ ने बताया कि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Accident: महराजगंज के युवक समेत दो लोगों की गोरखपुर में भीषण सड़क हादसे में मौत, तीसरा गंभीर, ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी तेज बाइक










संबंधित समाचार