खौफनाक वीडियो: तेज हवाओं में डगमगाई इंडिगो फ्लाइट, अटकीं यात्रियों की सांसें, आसमान में चला दुआओं का दौर

डीएन ब्यूरो

आसमान में उड़ रहे इंडिगो के एक विमान के यात्रियों की सांसे उस समय अटकने लगी, जब विमान तेज तूफान के कारण हवा में डगमगाने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से श्रीनगर (Srinagar) जा रहे इंडिगो (Indigo) के एक विमान (Flight) के यात्री उस समय सांसत में फंस गये, जब आसमान में तेज तूफान के कारण विमान हवा में डगमगाने लगा। सोमवार को खराब मौसम के कारण डगमगा रही इंडिगो फ्लाइट में बैठे यात्रियों की सांसें कुछ समय के लिये थमने सी लगी और विमान में दुआवों का दौर चलने लगा। 

खराब मौसम और तेज तूफान के कारण डगमगा रहे इस विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में विमान के अंदर लोगों को बातचीत करते और भयभीत होते देखा जा सकता है। वीडियो में फ्लाइट के हिलने पर यात्रियों को अपनी कुर्सियों को पकड़े हुए देखा जा सकता है।   

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, विमान टैक्सी वे में जाने से चूका, 15 मिनट तक बाधित रहा रनवे 

यह भी पढ़ें | आखिर क्यों सिंगापुर जा रहे विमान ने रास्ता बदल कर किया इंडोनेशिया का रुख

हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने या किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है।  जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: जानिए क्यो मुंबई जाने वाली इंडिगो उड़ान लौटी दिल्ली

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम 5.30 बजे इंडिगो की इस फ्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया और विमान तूफानी हवाओं से टकराने लगा। 

यह भी पढ़ें | जानिए क्यो मुंबई जाने वाली इंडिगो उड़ान लौटी दिल्ली

विमान के श्रीनगर में सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों समेत विमान के दल ने राहत की सांसें ली।










संबंधित समाचार