भीषण हादसा: दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत, एक गंभीर

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग जाने तीन लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग
टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग


जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग जाने तीन लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ बताया कि यह हादसा गुडामालानी थाना क्षेत्र के अलुपुरा गांव में उस वक्त हुआ जब दो ट्रक आपस में टकरा गए और आग लग गई। दोनों ट्रकों में चार लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें | Road Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, एक गंभीर

हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने कहा, 'दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग जाने से तीन लोगों को जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।'

उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं, जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 8 की मौत

उन्होंने बताया कि दो मृतकों की पहचान प्रदीप और मोहम्मद आस के रूप में हुई है जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।










संबंधित समाचार