जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, वायुसेना कर्मी की मौत
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक कार के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से वायुसेना के एक कर्मी की मौत हो गयी।
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2023/04/04/horrific-accident-in-jammu-and-kashmir-car-fell-into-deep-gorge-air-force-personnel-died/642c0fc41b0c8.jpg)
बनिहाल/जम्मू: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को एक कार के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से वायुसेना के एक कर्मी की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना मुख्यालय में यांत्रिक परिहवन निदेशालय के सार्जेंट सरफराज अहमद भट कश्मीर जा रहे थे, उसी दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारुग में उनकी कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गयी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में करंट लगने से नाबालिग लड़के की मौत
उन्होंने बताया कि इस कार के 300 फुट से अधिक गहरी खाई में गिरने के तुरंत बाद बचाव अभियान अभियान शुरू किया गया और भट मौके पर मृत पाये गये।
अधिकारियों ने बताया कि खाई से भट का शव निकाला गया । उनके अनुसार, भट कुलगाम जिले के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत