यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, हरियाणा की महिला हेड कॉन्स्टेबल और ड्राइवर की मौत, 6 घायल,जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस की एक कार पलट जाने से उसमें सवार एक महिला हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस की एक कार पलट जाने से उसमें सवार एक महिला हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस कथित तौर पर अगवा की गई एक किशोरी को छत्तीसगढ़ से लेकर लौट रही थी, तभी सुबह साढ़े पांच बजे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत
उन्होंने बताया कि इस घटना में सहायक उप निरीक्षक वेदपाल सिंह, वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बबीता, चालक प्रदीप, लड़की के पिता व अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रवक्ता के अनुसार घायलों को तत्काल उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला हेड कांस्टेबल बबीता व कार चालक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे पर टकराए दो ट्रक, चालक की मौत
उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। दनकौर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।