जम्मू-कश्मीर के गांव में भीषण विस्फोट, हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल, जानिये पूरा मामला
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में भीषण विस्फोट होने से जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हीरानगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में भीषण विस्फोट होने से जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विस्फोट के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सुरक्षा बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवदीप सिंह जामवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह इलाके की तलाशी के बाद एक ग्रेनेड बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शक्तिशाली विस्फोट, जमीन में हुआ बड़ा गड्ढा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जामवाल ने कहा, ‘‘बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण विस्फोट की सूचना मिली। हमने आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया... बम रोधी दस्ते ने नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े छह बजे एक ग्रेनेड बरामद हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी का पता चलने के बाद किसी ने ग्रेनेड फेंक दिया।’’
एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आईईडी प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल एक पुलिस चौकी के पास है, लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: पुलिस चौकी को निशाना बनाया जाना था।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, SIT करेगी जांच, जानिये क्या है पूरा मामला
जामवाल ने कहा, ‘‘यह इस बात की ओर इशारा करता है। बुधवार को इस इलाके में हमारी (बल की) मौजूदगी अधिक थी, इसलिए हो सकता है कि उन्होंने ग्रेनेड फेंका हो और उसके बाद आईईडी विस्फोट किया हो।’’
सीमा चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित सानियाल गांव निवासी एवं खंड विकास समिति (बीडीसी) के अध्यक्ष राम लाल कालिया ने कहा, ‘‘बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हमने विस्फोट की आवाज सुनी। मैंने चौकी प्रभारी को सूचित किया, जिन्होंने विस्फोट की आवाज सुने जाने की पुष्टि की।’’
उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे के बाद विस्फोट स्थल का पता चल पाया। विस्फोट से एक खेत में एक बड़ा गड्ढा हो गया है।